Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर । छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम आने से पहले ही बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता और प्रवक्ताओं ने अपनी पार्टी की जीत का दांव लगाए हुए थे। हार-जीत के बाद अजीबो-गरीबो खबर सामने आ रही है। परिणाम आने से पहले ही भाजपा ने दो लाख रुपये का दांव लगाया तो कांग्रेस बढ़कर ढाई लाख रुपये का दांव लगाया था। यह दांव प्रदेश भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास और कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल के बीच लगा था। भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर के जीत के बाद दोनों एक दूसरे से मुलाकात भी किए।
इस दावं को भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर ने जीतकर अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि चुनाव में हार और जीत तथा वैचारिक लड़ाई के बीच आप मेरे छोटे भाई की तरह हो इसलिए मेरी ये सलाह है कि जनादेश का सम्मान करते हुए उक्त राशि किसी गरीब जरूरतमंद बच्चे को आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान करें।
प्रिय सुबोध @subodhharitwal चुनाव में हार और जीत तथा वैचारिक लड़ाई के बीच आप मेरे छोटे भाई की तरह हो इसलिए मेरी ये सलाह है कि जनादेश का सम्मान करते हुए उक्त राशि किसी ग़रीब ज़रूरतमंद बच्चे को आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान करे🌹- @sumanpandey01 @AnilDwivedi11 @yagnyawalky pic.twitter.com/OxAYRqZSHt
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) December 3, 2023
परिणाम आने से पहले लगा था दावं
भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने जीत का दावा करते हुए दो लाख रुपये का दांव लगाया था। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने भी जीत का दावा करते हुए ढाई लाख रूपये का दांव लगा दिया था। दोनों ने ही सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया था। भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा था कि बस कुछ ही दिन फिर छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है। भय, भूख, भ्रष्टाचार समाप्त, पुरखों का छत्तीसगढ़ बनाएंगे सुशासन लाएंगे।
दूसरी ओर इस ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने भी सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा था कि आपकी चुनौती स्वीकार है, कमीशनबाज भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता कभी मौका नहीं देगी। उन्होंने बढ़कर दांव भी लगाया था। सुबोध हरितवाल ने लिखा कि शर्त की एक और शर्त है, मैं जीता तो 2 लाख रुपये लूंगा, पर यदि आप जीते तो ढाई लाख रूपये दूंगा वादा रहा।