पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर, सर्चिग जारी


धमतरी। धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ मे एक पुरुष नक्सली मारा गया। इलाके में सर्चिंग अभी भी जारी है। गरियाबंद सरहदी इलाके के दौड़पंडरीपानी में ये मुठभेड़ हुई है। नक्सल ऑपरेशन की एसडीओपी नगरी आरके मिश्रा ने जानकारी दी है।

धमतरी में महीने भर के अंदर पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम ने एक नक्सली को मार गिराया है। बताया गया कि नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैसामुंडा के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली थी। इस पर एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने धमतरी डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम को भैसामुंडा के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा।

नक्सलियों द्वारा जवानों को देखकर फायरिंग शुरु कर दी गई। जिस पर जवाबी हमला करते हुए धमतरी की सीआरपीएफ और डीआरजीपी की टीम ने एक नक्सली को मार गिराया है। जिसका नाम वशु बताया जा रहा है। वहीं एक नक्सली को गोली लगने की सूचना मिली है। बहरहाल डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है।