प्रदेश की सभी सीटें जीतेगी भाजपा, नक्सलियों से बातचीत के रास्ते खुले-विजय शर्मा


जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ताकर उपलब्धियां गिनाई, उन्होंने कहा मोदी कि गारंटी को पूरा करने में छत्तीसगढ़ भाजपा की सरकार पूरा करने में लगी है। वहीं नक्सल मुद्दे में कहा है कि तीन स्तर पर सरकार काम करेगी। नक्सलियों को निपटाने में लिए तैयारी है। वहीं चुनाव को लेकर कहा 11 लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी जीत रहे हैं। लोगों ने ठाना है तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इस बार 400 सौ पार करेंगे।

डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर हमला
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शिव कुमार डहरिया को मौका दिया था जिसमे हार का समान करना पड़ा था। जिसके बाद से जांजगीर चांपा लोकसभा का मुंह नही देखा। प्रदेश में नगरीय प्रशासन मंत्री रहने के बाद जांजगीर चांपा को उपेक्षा की है। जनता सवाल पूछ रही है कहा थे अब तक।

नक्सलवाद को लेकर बोले डिप्टी सीएम
भाजपा नेताओं की हत्या क्यो हो रही है यह बड़ा मामला है ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए, भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमन्त्री सड़क योजन के तहत निर्माण किया जा रहा है। नक्सली इलाकों में पुलिस जवानों का कैम्प लगाकर 23 सड़कों का काम चालू किया गया है। बस्तर क्षेत्र में विकास के लिए कैंप बनाया गया है बातचीत का रास्ता खुला है और सड़कों का चल बिछाया जा रहा है।