Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पोलमपल्ली क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस की ओर से सघन सर्चिंग अभियान जारी है। मुठभेड़ सुबह लगभग 7-8 बजे के बीच हुई। बासागुड़ा से सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा बटालियन के द्वारा नक्सलियों के पोलमपल्ली क्षेत्र में आमद के सूचना पर पुलिस बल रवाना हुआ था।
जानकारी के अनुसार पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ खत्म होने के बाद क्षेत्र की सर्चिंग करने पर छह नक्सलियों के शव बरामद हुए है। घटनास्थल व इसके आसपास पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है। पुलिस अभी घटनास्थल से वापस नहीं लौटी है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इस मुठभेड़ की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
होली पर की थी 3 ग्रामीणों की हत्या
होली के दिन नक्सलियों ने राहत शिविर में रहने वाले 3 ग्रामीणों को बासागुड़ा के कलार पारा में धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। तीनों ग्रामीण पोलमपल्ली, मारुडबाका के रहने वाले थे। नक्सली फरमान के चलते ये ग्रामीण 4 दिन पहले गांव छोड़कर बासागुड़ा राहत शिविर में रहते थे। होली के दिन नदी उस पार इन ग्रामीण युवकों को नक्सली ने सुनियोजित तरीके से अपने जाल में फंसाकर अचानक कुल्हाड़ी, चाकू से हमला कर गला रेत दिया था। सूत्रों ने बताया कि ये ग्रामीण कभी नदी उस पार नही जाते थे लेकिन होली खेलने के बहाने इनको बुलाया गया।