डॉ अक्षिता सिंह को एमबीबीएस में गोल्ड मेडल, इस्पात नगरी को किया गौरवान्वित


भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई की लाडली तालपुरी निवासी डॉ अक्षिता सिंह ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करते हुए चार विषयों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित किया है डॉ अक्षिता सिंह अधिवक्ता असीम सिंह व श्रीमती सारिका सिंह की पुत्री हैं।

डॉ अक्षिता सिंह की स्कूली पढ़ाई टाउनशिप के स्कूल में हुई वर्तमान में वे एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 2018 में स्वर्गीय बलिराम कश्यप मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में एमबीबीएस में दाखिला लेकर पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

डॉ अक्षिता सिंह ने बायो केमिस्ट्री, पैथोलॉजी, ईएनटी, कम्युनिटी मेडिसिन में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चिकित्सा महाविद्यालय के साथ ही इस्पात नगरी का नाम भी रोशन किया है, मेडिकल कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में विद्यालय के चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ यूं एस पैंकरा ने डॉ अक्षिता सिंह को गोल्ड मेडल प्रदान किया। डॉ अक्षिता सिंह की इस उपलब्धि पर दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुश्री नीता जैन, सचिव रविशंकर सिंह, उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, उमा भारती साहू, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सहसचिव राकेश यादव, क्रीड़ा सचिव रवि शंकर मानिकपुरी, कार्यकारिणी सदस्य पंडित अजय मिश्रा, दमयंती चंद्राकर, अजय शर्मा, नितेश साहू, विक्रम पारख, शाहिद संघ के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।