प्रशासनिक अधिकारियों को दी चेतावनी, रमन सिंह ने कहा- सरकार बदल गई, अब करना पड़ेगा छत्तीसगढ़ के हित में काम


रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता हासिल कर ली है। इसके बाद प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट लिखा है। उन्होंने इसमें लिखा है कि सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्वपूर्ण फाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे हैं। जो की पूर्णत: अनुचित है

डॉ रमन सिंह ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ अधिकारी वित्तीय समेत अन्य विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण फाइलों को 3 तारीख की बैक डेट अंकित कर बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो जनता ने भी अपना फैसला दे दिया है अब भ्रष्टाचार अधिकारियों को यह चेतावनी है कि उन्हें व्यक्ति विशेष को छोड़कर जनता के लिए काम करना पड़ेगा।

पिछले धान के बोनस बकाया पर रमन सिंह ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में सभी वर्गों के हित में वादा किया है और भाजपा की सरकार उन सभी को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होगी। बीते दिनों एक्स पर चेतावनी देते हुए लिखा कहा कि अधिकारी को बताना चाहता हूं कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नहीं सरकार का गठन नहीं होता तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से बचना चाहिए।