भिलाई से अयोध्या पहुंचे श्रीराम जन्मोत्सव समिति प्रतिनिधमंडल, आमंत्रण अर्पणकर लिया आशीर्वाद


भिलाई। आज से 38 वर्ष पूर्व अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लक्ष्य के साथ जो स्वप्न भिलाई में देखा गया था, आज वह पूर्णतः की ओर है और वर्ष 2024 में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा। मंदिर निर्माण के स्वप्न के पूर्ण होने और प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव, श्रीरामनवमी के अवसर को और भी भव्य बनाने समिति का एक प्रतिनिधिमण्डल आज आयोध्या पहुंचा। समिति द्वारा यह मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम को प्रथम आमंत्रण अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जायेगा। साथ ही हनुमानगढ़ी स्थित बजरंग बली को भी आमंत्रण पत्र अर्पण कर आशीष प्राप्त किया जायेगा।

समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने जानकारी देते हुए हर हिन्दू का स्वप्न आज साकार होने जा रहा है। अयोध्या में हमारे अराध्य प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। जिस सपने के साथ हमने 38 वर्ष पूर्व श्रीराम जन्मोत्सव समिति की नींव रखी थी, वह भी मंदिर निर्माण के साथ पूरा होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष भी श्रीराम नवमी का भव्य आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में समिति द्वारा आज अयोध्या में रामलला और बजरंग बली को आमंत्रण पत्र अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जायेगा। साथ ही सम्मानीय संतगणों को भी आयोजन के आतिथ्य के लिए आमंत्रण दिया जायेगा। आयोध्या दर्शन करने वाले प्रतिनिधिमण्डल में समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, कोर कमेटी के सदस्य अजय पाठक, जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू, महामंत्री बसंत प्रधान व मदन सेन शामिल हैं। इस अवसर पर समिति के प्रतिनिधिमण्डल के अयोध्या नगर आगमन पर स्थानीय धार्मिक संगठन के आशुतोष पाण्डेय, दिलीप तिवारी, विनय शुक्ला, सूरतराम यादव, राकेश तिवारी, रामशंकर सिंह, विक्की, सोनू यादव, श्रीकांत पाण्डेय, राजेश मौर्या, अभिषेक पाण्डेय एवं मोंटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।