भूपेश बघेल और अशोक गहलोत को मिली नई जिम्मेदारी, संभालेंगे इंडिया गठबंधन के मामले


नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की मीटिंग से पहले एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन के मामलों को लेकर बनाई गई है और इसका नाम नेशनल अलायंस कमेटी रखा गया है। इसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं। इसके अलावा सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश भी इसके मेंबर होंगे। इस समिति का समन्वयक मुकुल वासनिक को बनाया गया है। आज ही इंडिया अलायंस की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, जयंत चौधरी, फारूक अब्दुल्ला और शरद पवार समेत कई दिग्गज नेता हिस्सा लेने जा रहे हैं। उससे ठीक पहले इस समिति का ऐलान होना अहम है।

इंडिया गठबंधन की आज होने वाली मीटिंग में सीटों पर भी चर्चा होने की संभावना है। यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कैसे सीटों का बंटवारा होगा, यह देखना अहम है। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी जैसे नेता लगातार यह कहते रहे हैं कि क्षेत्रीय दल जहां मजबूत हैं, वहां उन्हें ही फैसला लेने दिया जाए। ऐसे में यह देखना होगा कि अब बंगाल, यूपी और बिहार में क्या फैसला होता है। यह इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि टीएमसी ने बंगाल में दो ही सीटें देने की बात कही है। इसके अलावा सपा भी में क्या करेगी, यह देखना होगा। कांग्रेस चाहती है कि यूपी में उसे कम से कम 20 सीटें मिल जाएं, लेकिन अखिलेश दहाई के आंकड़े में भी सीटें देने के मूड में नहीं हैं।