Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर (पीआईबी)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर हमेशा नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इसी तर्ज पर, संस्थान ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के नेशनल इनिशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हार्नेसिंग इनोवेशन (निधी) – टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) कार्यक्रम के तहत स्टार्टअप्स को समर्थन और सलाह देने के लिए ‘एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ नाम से एक गैर-लाभकारी टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर कंपनी की स्थापना की है।
एनआईटी रायपुर ने 16 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर ‘एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ के अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय का उद्घाटन माननीय निदेशक, डॉ. एन. वी. रमना राव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के डीन, डॉ. समीर बाजपेयी, प्रमुख, कैरियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी), डॉ. चंद्रकांत ठाकुर, संकाय प्रभारी, उद्यमिता सेल, डॉ. सौरभ गुप्ता, संकाय प्रभारी, इनोवेशन सेल, डॉ. अनुज कु. शुक्ला, संकाय प्रभारी, इन्क्यूबेशन सेल एवं अंतरिम सीईओ, एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप तथा श्री पवन कटारिया, सहायक कुलसचिव ,एनआईटी रायपुर एवं अंतरिम प्रबंधक एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप उपस्थित थे। । इस अवसर पर संस्थान के कई छात्र, संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित थे।
सभा को एक शानदार संबोधन में, निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में स्टार्टअप्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, और जोर देकर कहा कि भविष्य के नवप्रवर्तकों और उद्यमियों के लिए शैक्षिक परिदृश्य को एक वास्तविक इनक्यूबेटर में तब्दील करते हुए बेहतर बनाया जाना चाहिए।