आज 16 ट्रेनें रद्द, लिस्ट देखकर जानें कौन सी ट्रेन उपलब्ध है

बिलासपुर. बीते बुधवार को खडगपुर रेलमंडल हुए रेल रोको आंदोलन से बिगड़ी ट्रेनों की चाल अब भी नहीं सुधरी है. शुक्रवार को भी रेलवे ने 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें से अधिकांश ट्रेनें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग रूटों से चलने वाली हैं.

बिलासपुर. बीते बुधवार को खडगपुर रेलमंडल हुए रेल रोको आंदोलन से बिगड़ी ट्रेनों की चाल अब भी नहीं सुधरी है. शुक्रवार को भी रेलवे ने 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें से अधिकांश ट्रेनें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग रूटों से चलने वाली हैं. मतलब रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, पेंड्रारोड, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव समेत अन्य स्टेशनों से सफर शुरू करने जा रहे हों तो एक बार लिस्ट जरूर देख लें कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी. यदि रिजर्वेशन करा लिया है तो भी कैंसल हो जाएगा. हालांकि रेलवे तो पूरा रिफंड कर देगा, लेकिन आपको किसी दूसरी ट्रेन या दूसरे साधन से सफर करना पड़ेगा.

ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

  • 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
  • 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस
  • 12262 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस
  • 12152 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
  • 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
  • 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 18030 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 12906 शालिमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस
  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

शनिवार और रविवार को भी रहेगा असर
बता दें कि ट्रेनों का कैंसिलेशन तीसरे दिन शुक्रवार को ही नहीं हुआ है, बल्कि शनिवार और रविवार को भी कुछ ट्रेनों को अभी से रद्द कर दिया गया है. माना जा रहा है कि शाम तक स्थिति स्पष्ट होने के बाद इसकी सूची और लंबी हो जाएगी. बहरहाल 8 अप्रैल को 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस और 9 अप्रैल को 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस व 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.