21 Day Challenge : कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने की हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील, दुर्ग पुलिस के अभियान के सराहा


भिलाई। दुर्ग जिले के अमलेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान पं. प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “फालो गुड हैबिट” 21 डे चैलेंज अभियान की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कथा सुनने पहुंचे भक्तों को इस अभियान की जानकारी देते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का इस्तेमाल करने की अपील की। यही नहीं दुर्ग पुलिस द्वारा कथा स्थल पर की गई पार्किंग व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए भी पंडित मिश्रा ने उनका आभार जताया।

बता दें रविवार को दुर्ग पुलिस द्वारा शुरू किए गए “फालो गुड हैबिट” 21 डे चैलेंज का अंतिम दिन था। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक करने फॉलो गुड हेबिटस अभियान के तहत लगातार विगत 21 दिनो से 21 डे चैलेंज की जानकारी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दी गयी। दुर्ग पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया और लोगों को 21 दिन तक हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दी गई। 21 दिन के चैलेंज से यह लोगों की आदत में शामिल हो जाएगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने 2 लाख श्रद्धालुओं से की अपील
दुर्ग पुलिस द्वारा फालो गुड हैबिट्स 21 डे चैलेंज को अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पर भी जारी रखा। यहां दुर्ग पुलिस द्वारा पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं संभाली गई और कथा स्थल पर पहुंचे श्रद्धालुओं को भी अभियान से जोड़ा। यहां आने वाले वाहन चालकों को अभियान की जानकारी देने के साथ ही उन्हें 21डे चैलेंज से भी जोड़ा। यही नहीं कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुर्ग पुलिस के अभियान की सराहना करते हुए कथा स्थल पर पहुंचे लगभग दो लाख लोगों से हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने की अपील की। यही नहीं दुर्ग पुलिस के द्वारा शिवमहापुराण के दौरान  किये गये यातायात व्यवस्था, मंच व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था  एवं पुरे 07 दिन लगन और मेहनत से की गयी ड्यूटी की महराज ने प्रशंसा की।

1000 लोग इस अभियान से जुड़े
दुर्ग पुलिस द्वारा विगत 21 दिनों से लगातार वाहन चालकों एवं आम नागरिको तक पहुच कर हेलमेट एवं सिट बेल्ट लगाने समझाईस देते हुए  आज 21 दिन कम्प्लीट हुए। लगभग  1000 लोगो ने इस अभियान से जुड़कर 21 डे चैलेंज अपनाया और हेलमेट और सीट बेल्ट 21 दिन लगातार लगाया। यातायात पुलिस दुर्ग के जवानों द्वारा कथा सुनने आए श्रद्धालुओं को 21 डे चैलेंज की जानकारी संबंधित पॉम्प्लेट वितरण किया गया। दुर्ग पुलिस द्वारा विगत 21दिनों से चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत चौक चौराहों, शासकीय एवं प्राईवेट संस्था के कर्मचारी अधिकारियों, मार्निगवॉक एवं प्ले ग्राउण्ड में आने वाले लोगों के साथ ही शाम को परिवार के साथ पार्क, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल आदि जगहों लोगों को अवगत कराया गया।