2 हजार के नोट बदलवाने आए 2 नक्सलियों से 6 लाख कैश बरामद, जानिए किसके हैं पैसे…

बीजापुर. पुलिस ने दो नक्सलियों को 6 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया है. यह कैश दो-दो हजार रुपए नोट के तीन बंडल में थे. इसके अलावा अलग-अलग बैंक के कुल 11 पासबुक भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि, ये सारे रुपए हार्डकोर नक्सली कमांडर मल्लेश के थे, जिसने अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसे डलवाने अपने संगठन के सदस्यों को दिए थे. यह मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.

बीजापुर. पुलिस ने दो नक्सलियों को 6 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया है. यह कैश दो-दो हजार रुपए नोट के तीन बंडल में थे. इसके अलावा अलग-अलग बैंक के कुल 11 पासबुक भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि, ये सारे रुपए हार्डकोर नक्सली कमांडर मल्लेश के थे, जिसने अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसे डलवाने अपने संगठन के सदस्यों को दिए थे. यह मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.

दरअसल, बीजापुर थाना और क्त्ळ के जवान महादेव घाट पर आने -जाने वाली वाहानों की तलाशी ले रहे थे. इसी बीच बाइक सवार दो युवक भी पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. हालांकि, जवानों ने दोनों को दबोच लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम गजेंद्र माड़वी (23) और लक्ष्मण कुंजाम बताया. ये दोनों बासागुड़ा थाना इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक बैग में 6 लाख रुपए नगदी और 11 पासबुक बरामद किए.