छत्तीसगढ़ में 7 नक्सली ढ़ेर : नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता… भारी मात्रा में हथियार भी बरामद


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। नक्सलियों के शव अलग-अलग जगह बरामद किया है। मौके पर सर्चिंग जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स ने सुरक्षाबलों के साथ संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले से डीआरजी और एसटीएफ के लगभग 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। 2 नक्सलियों के शव नारायणपुर पुलिस ने बरामद किया और 5 नक्सलियों के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद किया है। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।