Breaking News : कोरोना से भिलाई में 81 साल के बुजुर्ग की मौत, तीन दिन पहले हुआ था भर्ती… एंटीजन टेस्ट में मिला था पॉजिटिव


भिलाई। कोरोना की वापसी के बाद भिलाई में कोरोना से एक की मौत हो गई है। मृतक कैंप क्षेत्र का बताया जा रहा है। बुजुर्ग को सर्दी खांसी व बुखार होने के बाद भर्ती कराया गया था। लक्षण मिलने पर उसका एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सेक्टर-9 अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार को बुजुर्ग की सेक्टर-9 अस्पताल में मौत हो गई है। कोरोना के ताजा वेरिएंट की दस्तक के बाद दुर्ग जिले में हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ व भिलाई में भी कोरोना पांव पसार रहा है। जिले में अब तक 13 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच कोविड के संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग भिलाई के कैंप वन का रहने वाला था जिसकी उम्र 81 वर्ष बताई जा रही है। बुजुर्ग को तीन दिन पहले भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग मरीज एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें उसे कोविड की पुष्टि हुई थी। इस बीच गुरुवार रात को उसकी मौत हो गई। कोविड से मौत की खबर के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा मरीज
प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। प्रदेश में गुरूवार को सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग जिले में सामने आए हैं। दुर्ग से पिछले 24 घंटों के दौरान 6 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव से एक, रायपुर से एक, रायगढ़ से दो, जांजगीर-चांपा से एक और बस्तर से एक मरीज की पहचान हुई है। यही नहीं दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 11 सक्रिय मरीज हैं। दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर है जहां 7 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

काेरोना से निपटने दिशा-निर्देश जारी
प्रदेश में 4255 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 12 मरीजों की पहचान हुई। प्रदेश की कोरोना पाजिटिव दर 0.28 प्रतिशत पहुंच गया है, जो बुधवार को 0.15 था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य संस्थान संचालकों को सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़त मरीजों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकले। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं।