Durg Breaking : नक्सली प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी भी हमारी सरकार के विकास कार्यों से खुश हैं


Durg Breaking :   दुर्ग । जहां छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने भिलाई के सेक्टर 6 स्थित सतनाम भवन में 2 करोड़ 16 लाख 80 हज़ार रूपये से निर्मित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल और आयुक्त रोहित व्यास सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे,वही मंत्री शिव डहरिया आने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी का परिवर्तन यात्रा चल रहा है यह नाम भी कांग्रेस से चुराया हुआ है।

Durg Breaking :  दरअसल भिलाई के सेक्टर 6 स्थित सतनाम भवन में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया पहुंचे थे। जहां उन्होंने 2 करोड़16 लाख 80 हजार रूपए की लागत के 7 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने समाज में व्याप्त जाति भेद, ऊंच नीच और छुआछूत को समाप्त कर समता और बंधुत्व का भाव लाने के लिए अपना जीवन लगा दिया। वंचितों, शोषितों एवं महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए बाबा साहेब ने अलग-अलग स्तर पर जागरूकता आंदोलन चलाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गाे के लिए विकास के कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने जो 36 वादे किए थे उसमें से 35 वादों को पूरा किया है। सभी वर्गाे को ध्यान में रखकर मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है। हमें जो अधिकार प्राप्त हुए हैं वह संविधान के कारण प्राप्त हुए हैं। उसे सुरक्षित रखने की जरूरत है। सभी को मिलकर कार्य करना है।वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने फरमान जारी किया कि वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे इस सवाल पर नगरी प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि अब हालात वैसे नहीं है, आज नक्सली प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी भी हमारी सरकार के विकास कार्यों से खुश हैं और नक्सलियों का जवाब इस बार के चुनाव में आदिवासी देंगे।

Durg Breaking :   वही जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो छत्तीसगढ़ को रेलवे विस्तार के लिए 300 करोड रुपए मिलते थे अब जब भाजपा केंद्र में है तो 6000 करोड रुपए रेल विस्तार के लिए दिए गए हैं इस सवाल पर मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि अगर 6000 करोड़ रूपए ज़रूर दे रहे हैं लेकिन बेचने का काम कर रहे हैं,अदानी को बेचने का काम कर रहे हैं हवाई अड्डे को बेच रहे हैं मित्रों को रास्ता बना कर देने के लिए पैसे देने की बात कर रहे हैं।