Mahatma Gandhi Kala Mandir : स्वच्छता ही सेवा है का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित हुआ


Mahatma Gandhi Kala Mandir :  भिलाई…महात्मा गांधी विचार मंच एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था पर्यावरण मित्र मंडल के संयुक्त प्रावधान में आज महात्मा गांधी जी की जयंती के पूर्व दिवस पर महात्मा गांधी की प्रेरणा व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर भिलाई शहर के महात्मा गांधी कला मंदिर परिसर एवं समिति के मैदान में स्वच्छता अभियान के स्वच्छता मित्र सदस्यों ने सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक वहां पर स्थित पूरा करकट प्लास्टिक डिस्पोजल को इकट्ठा कर श्रमदान किया।

उक्त आशय की जानकारी महात्मा गांधी विचार मंच के मनोज ठाकरे देते हुए बताया भारत में स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बन चुका है आज छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक में स्वच्छता का प्रति जागरूकता ज्ञान का संचार हुआ है आज पूरे भारत में स्वछता आंदोलन की बयार जोरों पर दिखाई पड़ रही है।

Mahatma Gandhi Kala Mandir :  महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पटेल ने अपने भोजन में कहा स्वच्छता ही सेवा है हमारा कर्तव्य है कि हम अपने आसपास का कूड़ा कचरा की सफाई करें प्रतिदिन प्रति सप्ताह स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वच्छता अभियान के दौरान सभी सदस्यों ने महात्मा गांधी अगर रहे स्वच्छता ही सेवा है वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाकर उद्घोष किया।

इस अवसर पर प्रशांत क्षीरसागर द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप सेस्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया। दिनांक 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर शाम 5:30 बजे आस्था बहुउद्देशीय संस्था सेक्टर 2 के सभागार में महात्मा गांधी विचार मंच द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना एवं महात्मा गांधी के विचारो को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

Mahatma Gandhi Kala Mandir :  बापू को स्वच्छता ही सेवा है अभियान चलाकर स्वच्छाजली दी गई आयोजन में प्रमुख रूप से महात्मा गांधी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पटेल अध्यक्ष व रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे, पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बालूराम वर्मा सियाराम कश्यप जी समाजसेवी प्रशांत क्षीरसागर समाजसेवी संतोष पाराशर श्री आर,डी,कोरी, भागवत साहू मारुति शंकर बल बीपी चौधरी , लखन लाल संजीव कुमार सेन,समाजसेवी रजनी रजक सहित स्वच्छता अभियान के कर्मचारी एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुख वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।