Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Bhilai Breaking भिलाई ..’कनेक्ट टू एक्ट’ कॉन्टेक्ट, भिलाई का आज 1 अक्टूबर, 2023 रविवार को स्टील क्लब में 13 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के एक दिन पूर्व अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर में कुल 394 लोगों ने पंजीयन करवाया और 204 पुरुष एवं महिलाओं ने रक्तदान किया।
Bhilai Breaking प्रातः 9.00 से संध्या,5.00 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में रक्त दान के साथ अन्य परीक्षण भी किये गये। रक्त समूह की जांच के साथ, एच बी टेस्ट, ब्लड शूगर, दंत रोग जांच और नेत्र परीक्षण का भी लोगों ने लाभ उठाया । शुगर हीमोग्लोबिन और रक्तचाप जांच के अलावा डाइट संबंधी सलाह की भी व्यवस्था की गई थी ।
Bhilai Breaking हमेशा की तरह इस बार भी इस शिविर के आयोजन में रेड क्रॉस सोसायटी के रेड क्रॉस ब्लड बैंक रक्त संकलन में सहयोगी रहा । संस्था के अध्यक्ष श्री शिखर तिवारी ने बताया कि इस बार के शिविर के आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र, स्टील क्लब के साथ पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, मंगलंम हास्पिटल, दुर्ग; स्पर्श हास्पिटल, भिलाई; बालाजी नेत्रालय, भिलाई; सेफ स्माईल डेंटल क्लिनिक, भिलाई; सिमर कालेज, दुर्ग; लिकिस्टोर, नेहरू नगर, भिलाई का सहयोग रहा। इसके साथ ही एस एस बी भिलाई यूनिट, बी एस एफ, भिलाई यूनिट; सी आई एस एफ, भिलाई यूनिट और सी आई एस एफ, आर टी सी, उतई का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सदस्यों, उनके परिवार के सदस्यों के साथ सिमर काॅलेज के विद्यार्थियों ने अपना योगदान दिया है।
कान्टैक्ट इस आयोजन को 14 वर्ष से लगातार कर रहा है। यह आयोजन पूर्णत नि:शुल्क रहता है। इस बार शिविर में 204 ब्लड यूनिट का संकलन हुआ । इसके साथ 55 व्यक्तियों ने दांतों की जांच, 45 व्यक्तियों ने आंखों की जांच, 95 व्यक्तियों ने डाइट प्लान की सलाह प्राप्त की। 250 लोगों ने एच बी टेस्ट, 250 लोगों ने ब्लड शूगर और 150 लोगों ने ब्लड ग्रुप की जांच की सुविधा ली।