Bhupesh Sarkar : भूपेश सरकार का रोका छेका कार्यक्रम धरातल पर फ्लॉप


Bhupesh Sarkar : डोंगरगढ़ ! जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने रोका छेका कार्यक्रम को लांच किया इस कार्यक्रम के तहत नगरीय निकाय के अंतर्गत आने वालों मार्गो पर अगर आवारा पशुओं का झुंड बीच सड़क पर है तो पशुओं को उठा कर कांजी हाउस में रखा जाएगा और उक्त पशुओ के मालिकों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ दिखाई नही दे रहा है आवारा पशुओं के कारण नगर में रोजाना दुर्घटना घट रही है

Bhupesh Sarkar राजनांदगांव जिले के सबसे बड़ा ब्लाक डोंगरगढ़ है औऱ पर्यटन के दृष्टिकोण से यह शहर काफी महत्वपूर्ण भी है शहर में छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध धर्म स्थल माँ बम्लेश्वरी देवी विराज मान साथ ही शहर में देशी विदेशी पर्यटकों का भी आना जाना लगा रहता है साथ ही वर्ष में दो बार नवरात्रि पर्व पर मेले का भी बड़ा आयोजन होता है जिसमे कई राज्यो के दर्शनाथी दर्शन करने आते है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इस शहर के मुख्य मार्गो पर चौक चोरहा पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है इस कारण से रोजाना दुर्घटना घट रही है और कई बार तो लोगो की जान भी चली गई है नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए हजारों स्कुली बच्चे रोजाना स्कूल आना जाना करते है और इस दौरान मवेशियों के करण बच्चो के साथ भी दुर्घटना घट रही है इस बारे में कई बार आम नागरिकों के द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन प्रशासन ध्यान नही दे रही ।छत्तीसगढ़ सरकार की रोका छेका भी फलाफ़ होते दिखाई दे रही है इस सम्बंध में जब मुख्य नगर पालिक अधिकारी कुलदीप झा से बात की तो उनका कहना था कि नगर पालिका परिषद के द्वारा समय समय पर आवारा पशुओं को लेकर कार्यवाही किया जाता रहा है और आवारा पशुओं को कांजी हाउस में ले जाया जाता है।