Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
ED Raid: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह के घर बुधवार (4 अक्टूबर) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची. ईडी की टीम सुबह सात बजे उनके आवास पर पहुंची, जहां एक घंटे से ज्यादा समय से छापेमारी चल रही है.आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ‘पार्टी इससे डरने वाली नहीं है।’ पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, ‘यह सिर्फ PM (नरेंद्र) मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं.इसी साल फरवरी में आबकारी घोटाले के आरोप में सीबीआई ने तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने भी उनपर केस कर रखा है. उसी मामले में जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
ED Raid : वर्तन निदेशालय के अफसर सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद के आवास पहुंच गए. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईडी की छापेमारी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में हो रही है. ईडी 2020 दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि शराब घोटाले के आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे.