Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Raipur Crime : रायपुर। तेलीबांधा थाना के अंतर्गत राजधानी रायपुर के नेशनल हाइवे पर नशे की हालत में पार्टी करने के बाद युवक तेज रफ्तार में कार चला रहा था। इसी बीच ओवरटेक करने पर दूसरे कार चालक के साथ विवाद हो गया. जिसके चलते दोनों पक्षों के युवकों के बीच जमकर जमकर लात-घूंसे चली . जिसमें युवकों के साथ-साथ युवतियां भी मारपीट करते नजर आ रहीं है. इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों के बीच सरेराह जमकर लात-घूंसे चले. इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ! पुलिस ने तीन कार भी जब्त किया है.
Raipur Crime : तेलीबांधा थाने के मुताबिक बीती रात 12.00 से 12.15 के बीच जोरा ओवर ब्रिज में वाहन पास करने के नाम पर दो पक्षों में मारपीट हो गया. जिसमें घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही 3 कार भी जब्त किया है.
मामले में प्रार्थिया डिंपल ईसरानी की ओर से अपराध क्रमांक 643/23 धारा 294,323,341,506,147 भादवि पंजीबद्ध कर मामले के समस्त 07 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है.
Raipur Crime : आकाश शर्मा पिता प्रवीर शर्मा, राहुल वैष्णव पिता बालेश्वर वैष्णव,गौतम सिंह राजपूत पिता मंगल सिंह, रवरी भारती पिता रविकुमार भारती,आसिमा लाल पिता आसित लाल,अपूर्व भट्टाचार्य पिता आशीष भट्टाचार्य,अजय महापात्र पिता जुगल महापात्र,
ये सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद अमलीडीह में छिपे हुए थे, जिनकी पुलिस टीम ने पतासाजी कर गिरफ्तार किया. इस दौरान आरोपी और वाहन चालक शराब पी रखे थे, जिसपर मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 भी जोड़ी गई और एक स्विफ्ट डिजायर MP 18 CA 0965 और एक स्विफ्ट CG 04 HX 9519 भी जब्त किया गया.
इसी तरह दूसरे प्रकरण में प्रार्थिया रावरी भारती के साथ मारपीट और दांत से काट कर चोट पहुंचाए जाने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 644/23 धारा 294,323,506,34 भादवि दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
Raipur Crime : शैलेश इशरानी पिता नरेश ईसरानी, डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी
आकाश सचदेव पिता अशोक सचदेव तीनो निवासी महावीर नगर