Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Inspector General of Police Bastar : दंतेवाड़ा ! पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) सीआरपीएफ़ दंतेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन के निर्देशानुसार में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार चलाया जा रहा है, जिससे माओवादी पीछे हटने को मजबूर हो रहे हैं।
इसी तारतम्य मे दिनांक 10.10.2023 को डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं यंग प्लाटून सीआरपीएफ 111वी वाहिनी का संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिंग हेतु ग्राम गुमोड़ी एव नहाड़ी के जंगल पहाड़ी की ओर रवाना किया गया था।
Inspector General of Police Bastar : गश्त सर्चिंग दौरान ग्राम – हिडमा के पास पगडंडी में बिजली का वायर दिखाई दिया, जिसे फोर्स द्वारा सतर्कता पूर्वक ट्रेकिंग कर आईईडी को खोजा गया, जिसे मौके पर ही आवश्यकतापूर्वक सावधानी बरतते हुए खोदकर निकाला गया।आईईडी लगाये गये स्थान के आसपास सघनता से सर्चिंग करने पर कुछ दूरी पर एक झोला पेड़ में छिपाया हुआ हालात में मिला, जिसमे 10 नग नक्सली कैप, नक्सली साहित्य, जीवनोपयोगी दवाईया व अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री था, जिसे बरामद किया गया। फोर्स की सजगता व कुशल आपरेशन संचालन की वजह से पुलिस के यह सफलता हासिल हो सका और बडी अनहोनी घटना को कारित होने से टाला जा सका।
आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सफल कराने हेतु दंतेवाडा पुलिस सतर्कतापूर्वक लगातार नक्सल ऑपरेशन कर रही है, जिससे माओवादी की पैठ अंदरूनी क्षेत्रों में कमजोर रही है, पुलिस व जनता में आपसी संबंध मजबूत हुआ है व जनता का लोकतंत्र पर विश्वास प्रबल हो रहा है ।