Durg Police : करनाल, हरियाणा में आयोजित 72वा ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में दुर्ग पुलिस के खिलाड़ियों ने 2 मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ को किया गौरवान्वित


Durg Police : दुर्ग। करनाल, हरियाणा में आयोजित 72वा ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में दुर्ग पुलिस के खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर 2 मेडल प्राप्त कर जिला दुर्गा सहित राज्य को गौरवान्वित किया है।


Durg Police वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग द्वारा खिलाड़ियों से मुलाकात कर इस सफलता पर शुभकामनाए दी। पुलिस लाइन दुर्ग में पदस्थ महिला आरक्षक कविता ठाकुर को पावर लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल, एवम थाना छावनी में पदस्थ आरक्षक विवेक कुमार पोद्दार को आर्म रेसलिंग में ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ पुलिस को 4 मेडल , जिसमे दुर्ग पुलिस के खिलाड़ियों ने 2 मेडल पर कब्जा कर जिला सहित राज्य का नाम रोशन किया ।

Durg Police 4 अक्टूबर 2023 को करनाल, हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे देश भर के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने हिस्सा अलग अलग स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया था, छत्तीसगढ़ पुलिस के स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों की टीम ने भी 72वे AIPDM में शामिल हुए थे, जहां छत्तीसगढ़ पुलिस के 4 खिलाड़ियों को मेडल प्राप्त हुए है, जिसमे से 2 मेडल दुर्ग पुलिस के खिलाड़ियों ने जीता है।

पुलिस लाइन दुर्ग में पदस्थ महिला आरक्षक कविता ठाकुर को पावर लिफ्टिंग 69 kg के इवेंट में सिल्वर मेडल, एवम थाना छावनी में पदस्थ आरक्षक विवेक कुमार पोद्दार को आर्म रेसलिंग मेडल 65 kg के इवेंट में प्राप्त हुआ है, जिन्हे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा खिलाड़ियों से मिल कर शुभकामनाए देकर उज्जवल भविष्य की कामना की एवं भविष्य में ऐसे ही मेहनत कर पुलिस एवम परिवार का नाम रोशन करने की बात कही । खिलाड़ियों के साथ उनके कोच प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह भी मौजूद रहे।