Congress Chhattisgarh : टिकट कटने के बाद कांग्रेस में बगावत की सुगबुगाहट, पढ़िए पूरी खबर


Congress Chhattisgarh : रायपुर। कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 53 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस तरह अब कांग्रेस ने 83 नाम घोषित कर दिए हैं।

कांग्रेस ने दूसरी सूची में एक मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम समेत 10 विधायकों की टिकट काटी गई है। पहली सूची में 8 विधायकों की टिकट काटी गई थी। इस तरह अब कुल 18 विधायकों की टिकट काट दी गई है।

Congress Chhattisgarh : इनकी कटी टिकट

क्रं. विधाननसभा विधायक
1 प्रतापपुर प्रेमसाय सिंह टेकाम
2 रामानुजगंज बृहस्पत सिंह
3 धरसींवा अनिता शर्मा
4 मनेंद्रगढ़ डॉ विनय जायसवाल
5 जगदलपुर रेखचंद जैन
6 रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा
7 सामरी चिंतामनी महाराज
8 लैलूंगा चक्रधर प्रसाद सिदार
9 रामपुर श्यामलाल कंवर
10 पाली तानाखार मोहित राम केरकेट्टा

Congress Chhattisgarh : विधायक अनूप नाग ने अंतागढ़ से की बगावत, निर्दलीय उम्मीदवार बनाकर किया नामांकन दाखिल

कांग्रेस के वर्तमान विधायक अनूप नाग ने भी अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र भर दिया है। अब यह देखना है कि मौजूदा टिकट पाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के विधायक अनूप नाग चुनावी माहौल में क्या आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं। विधानसभा चुनाव में इसे लेकर लोगों में जिज्ञासा बढ़ रही है।

कन्हैया अग्रवाल के समर्थकों का कांग्रेस भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कन्हैया अग्रवाल के समर्थकों के द्वारा टिकट वितरण को लेकर नाराजगी सताते हुए विरोध विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ समर्थकों के द्वारा कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिए जाने के भी मांग की है।