Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Sakti Assembly Candidate : सक्ती। विधानसभा प्रत्याशी को लेकर सर्व आदिवासी समाज बसपा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की हुई बैठक राजमहल में जहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए बसपा जिला अध्यक्ष गोंडवाना जिला गणतंत्र पार्टी सर्व आदिवासी समाज ने सक्ती विधानसभा में आदिवासियों के विकास जल जंगल जमीन बचाने के लिए स्वच्छ व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने हजारों की संख्या में बसपा गोंडवाना गणतंत्र सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बैठक आहूत की गई जल्द ही सक्ती विधानसभा से बसपा से राजा धर्मेंद्र सिंह प्रत्याशी हो सकते हैं।
Sakti Assembly Candidate : वहीं सक्ती विधानसभा से कांग्रेस ने डॉक्टर चरणदास दास महंत एवं भाजपा से डॉक्टर खिलावन साहू को प्रत्याशी बनाया है शीघ्र ही तीसरी पार्टी के प्रवेश होने से सक्ती हाई प्रोफाइल सीट में त्रिकोणीसर्व आदिवासी समाज का सम्मेलन मे लोगो का फुटा गुस्सा विधायक से नाराजगी स्पष्ट दिया दिखाई।
समाज के लोगो ने कहा कि जिस विधायक से मिल नही सकते, बात नहीं कर सकते ऐसे विधायक की हमे जरूरत नही सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने सर्व आदिवासी समाज को एक सूत्र मे पिरोने के लिए एक बैठक आहुत की ताकि जो समाज विभिन्न पार्टीयों मे बटी हुई है वो एकजुट होकर अपनी सामाजिक एकता का परिचय दे ताकि आदिवासीयों को उनके प्रतिनिधित्व का वास्तविक हक मिले आज के बैठक का उद्देश्य समाज मे जागरूकता लाने समाज के लोगो को उनके अधिकार के लिए जागरुक करना समाज के हक के लिए लड़ाई लड़ना एंव समाज विरोधीयो को सक्ती विधानसभा से बाहर करने के उद्देश्य से यह बैठक रखा गया था !
Sakti Assembly Candidate : सर्व आदिवासी समाज की बैठक मे लोगो का फूटा गुस्सा विधायक से आदिवासी समाज नाराज, समाज के लोगो ने एक मत मे कहा कि विधायक हमारे अनुकूल नहीं है और ना ही हम विधायक के अनुकूल है जिस से मुलाकात ही नहीं हो सकता जिसे मिल के हर समस्या को बता नहीं सकते ऐसे व्यक्ति को दुबारा विधायक बना के क्या करेंगे? पांच वर्ष जनता अपने विधायक को ढुढ़ती रही अपनी समस्या को बताने के लिए क्षेत्र के लोग दर दर भटकते रहे।
आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे आदिवासी समाज को जिसने दो फाड़ करने का प्रयास किया समाज को तोड़ने का प्रयास किया ऐसे लोगो को कतई बरदास्त नही करेंगे । ऐसे विधायक जिनका जनता से कोई सरोकार नही आदिवासीयों के ऐसे प्रतिनिधि को क्षेत्र से उखाड़ फेकने का संकल्प लिया गया और उन्हें कहा की वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व चाहे राजपरिवार के रूप मे हो आदिवासी ने किया है !
आदिवासीयों का हक छीना जा रहा है हमे हमारा प्रतिनिधित्व वापस मिलना चाहिए ये सर्व आदिवासी सम्मेलन मे सभी आदिवासी की मांग थी पिछले विगत चार चुनाव से जो आदिवासीयों की परंपरागत सीट थी उन्हें इनके द्वारा कुचला गया है और ये एक प्रकार से कांग्रेस को कमजोर कर अपनी व्यक्तिगत प्रभाव को बढ़ाने के लिए घृणित राजनीति आदिवासी समाज के ऊपर इनके द्वारा किया गया ।
सर्व आदिवासी समाज का सम्मेलन राजमहल सक्ती मे समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा धर्मेंद्र सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता समुंद राम सिदार विशिष्ट अतिथि हरि सिदार परदेशी राम कंवर रामाधीन मोहन सिंह भगाऊ राम घासीराम पोर्ते गायत्री सिदार ननकी नोनी कंवर अल्फा मदन सिंह राठिया रामदयाल कंवर नारायण सिंह कंवर जयसिंह मरकाम महेत्तर सिंह सिदार परमानंद सिदार परदेशी कंवर बंसत बहादुर बलवंत सिंह किर्तन सिदार रंजीत सिंह सिदार अमर सिंह जांगड़े बसंत गोड़ एंव विभिन्न पंचायत के सरपंच जनपद सदस्य सहित हजारो की संख्या मे क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज एंव महल समर्थक उपस्थित रहे। मुकाबला होने की संभावना !