Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Bemetara Politics : बेमेतरा । बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दर्जन भर दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए अंतिम समय में दीपेश साहू को टिकट लेने में मिली सफलता ने सभी राजनीतिक खिलाड़ियों को चौका दिया है।
Bemetara Politics : सर्वप्रथम बेमेतरा की राजनीतिक गलियों में चर्चा यह थी की पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पसंद को प्राथमिकता नही दी जाएगी।किंतु प्रथम एवम द्वितीय सूची में टिकट के वितरण और भावना बोहरा को पंडरिया से टिकट मिलने पर आम जनता का रमन सिंह के बारे में किया गया आंकलन गलत साबित होता हुआ नज़र आ रहा है। बेमेतरा से सबको लगने लगा था की टिकट पूर्व विधायक अवधेश चंदेल को मिलेगा,किंतु जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिया का नाम टिकट की सूची में आने से समीकरण गड़बड़ा गया।
Bemetara Politics : टिकट की दौड़ में अवधेश चंदेल,राहुल टिकरिया,ओमप्रकाश जोशी, नरेंद्र वर्मा, राजेंद शर्मा, रीना साहू,संध्या परगनिया,ललिता साहू,अजय तिवारी,विजय सिन्हा,हर्षवर्धन तिवारी प्रमुख थे।इसके अतिरिक्त हाल ही में भाजपा में शामिल हुए टिकट के प्रबल दावेदार माने जाने वाले योगेश तिवारी एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के नाम को छोड़कर जातीय समीकरण को देखते हुए भाजपा ने बुधवार के दिन दीपेश साहू को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की आंतरिक सर्वे में दीपेश साहू का नाम शीर्ष पर था। फिल हाल भाजपा ने सभी राजनीतिक पंडितों के आंकलन को गलत साबित कर दिया है।
कांग्रेस ने विधायक आशीष छाबड़ा को पुनः टिकट देकर अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिन्होंने बुधवार दोपहर लगभग 1 लाख के विशाल जनसमूह के साथ अपना अपना नामांकन दाखिल किया।
जहां पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा अपने पांच साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखकर चुनाव में उतरेंगे वहीं दीपेश साहू विपक्षी दल की कमियों को जनता के सामने रखकर बेमेतरा की जनता से बदलाव की गुहार लगाएंगे।
अब यह देखना रोचक होगा की बेमेतरा की जनता आशीष छाबड़ा को फिर से मौका देती है या बदलाव को केंद्र में रखकर अन्य दलों को आजमाती है। दलगत राजनीति से उठकर सोचें तो पंचवर्षी चुनाव में सरकार किसी भी पार्टी की बने लेकिन जीत सदा जनता की और देश के लोकतंत्र की ही होती है।