Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Assembly Election-2023 : कोरिया। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं। बता दें, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होगा। दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। ऐसे में आज प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता भैयालाल राजवाडे ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह की मौजूदगी में आज बैकुन्ठपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया। जन सभा में 10 से 15 हजार लोगो के आने की बात कही जा रही है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, शैलेश शिवहरे, देवेन्द्र तिवारी, भानुपाल, सुभाष साहू, बसंत राय, रेवा यादव, आनुराग दुबे, पंकज गुप्ता, अंचल रजवाड़े, रवि शंकर रजवाड़े, प्रखर गुप्ता सहित सैकडो की तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Assembly Election-2023 : बैकुन्ठपुर में जन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पिछले पॉच सालो में बैकुन्ठपुर का कितना विकास हुआ है यह आप सब देख रहे है । बैकुन्ठपुर विधानसभा सेे भैयालाल राजवाड़े जी का जीत तय है। उन्होने कहा कि बैकुन्ठपुर में ही चाउर वाले बाबा के नाम से सबसे पहले मुझे पुकारा गया था। उन्होने कहा कि वर्षों बाद ऐसा जूलूस देखा है ऐसा लगता है की यह भैया लाल जी का विजय जूलूस निकला है।
उन्होने कहा कि इस बार तीन बार मनेगा दिवाली आगामी तीन दिसम्बर को होगी एक दीपावली। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश को करा दो खबर बैकुन्ठपुर के तापमान का। चालीस दिन का है समय भूपेश के पास अब। गांव गांव मे यही नारा अब नही सहिवो बदल के रहिवो। नवा नाम है छत्तीसगढ़ के बले बडे लबरा कौन भूपेश।
तख्त बदल दो ताज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो यह संदेश भूपेश के लिए है मेरा। चारो बर अंधेरा है पहरे दार लूटेरा है एक हजार करोण दारु में लूटा है। डॉ. रमन सिंह ने कह कि गौठान का हाल बेहाल 13 सौ करोड का घोटाला गोठान में हुआ है। वही पर उन्होने बैकुन्ठपुर भाजपा के कार्य को गिनाते हुए कहा कि कृषि माहाविद्याल की स्थापना भैया लाल राजवाडे जी के कार्यालय में हुआ। नया कलेक्टर कार्यालय भैया लाल जी के कार्यकाल मे हुआ। नविन न्यायालय भाजपा के कार्यकाल में बनाया गया। कांग्रेस बताये कि उसने बैकुन्ठपुर को क्या दिया।
भैयालाल राजवाडे के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने आई केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह बैकुन्ठपुर के खरवत मे जन सभा को संबोधित करते हुए बोली कि डॉ रमन सिंह रमन नही राम है। चाउर वाले बाबा आज धन्यवाद देने आए है और साथ ही आपका आशीर्वाद लेने आए हैं । रेणुका सिंह ने कहा, भूभेश बघेल को जब बोलती हूं कि अब बोरिया बिस्तर बांध लो, तब उनके नेता का मैसेज आता है की यह क्यो कह रहे हो ।
नामांकन दाखिल करने के बाद भैयालाल राजवाडे ने कहा कि, आज भाजपा के प्रत्याशी के हैसियत से मैंने नामांकन दाखिल किया। यह मेरा सौभाग्य है कि, हमारे लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपना किमती समय निकाला। वही पर उन्होने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का भी आभार प्रकट किया । इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बहुत ही जोश के साथ नॉमिनेशन रैली निकली। एक अद्भूत वातावरण का निर्माण हुआ। मुझे उम्मीद है कि, भाजपा बैकुन्ठपुर के साथ साथ छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करेगी, जबकि क्षेत्र के तीनो सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित है।