Bhilai Nagar Breaking : राम नगर, आजाद चौक दशहरा मैदान में आज श्री साईं की सेवा में विशाल भंडारा का आयोजन, 10 हजार भक्तगण ग्रहण करेंगे श्री साईं महाप्रसादी


Bhilai Nagar Breaking : भिलाई नगर । राम नगर, आजाद चौक दशहरा मैदान में 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से साईं की सेवा में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के राजकुमार, राजेंद्र महाराणा, नरेंद्र साहू, माणिक उज्वने ने बताया कि इस विशाल महा भंडारा में लगभग 10 हजार भक्तगण साईं भोग ग्रहण करेंगे।