SAIL-Bhilai Steel Plant :  भिलाई इस्पात संयंत्र की क्वालिटी सर्कल टीमों ने सृजनशीलता को ऊंची उड़ान देने में हासिल की कामयाबी


SAIL-Bhilai Steel Plant :  भिलाई..सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की क्वालिटी सर्कल टीमों ने बीई विभाग के मार्गदर्शन में अपनी सृजनशीलता को ऊंची उड़ान देने में कामयाबी हासिल की है। चीन के बीजिंग में 30 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2023 के बीच आयोजित क्वालिटी कंट्रोल सर्कल के इंटरनेशनल कन्वेंशन प्रतियोगिता में बीएसपी की बीआरएम विभाग की क्वालिटी सर्कल टीम ‘सारथी’ ने गोल्ड अवार्ड जीतने में कामयाबी हासिल की है।

SAIL-Bhilai Steel Plant :  व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा के मार्गदर्शन में बीई विभाग के विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक मनोज दुबे के नेतृत्व में बार राॅड मिल की टीम ‘सारथी’ जिसमें दीपेश कुमार चुघ, धनराज साहू, शुभम शिंदे, कुंते लाल व यशवंत कुमार शामिल है, ने क्वालिटी कंसेप्ट्स के इंटरनेशनल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड जीतकर भिलाई का नाम रौशन किया है।

SAIL-Bhilai Steel Plant :  इस प्रतियोगिता में बीएसपी की टीम ने अपने विभाग में किए गए सृजनशील कार्यों पर केस स्टडी प्रस्तुत किया। बार राॅड मिल की टीम ‘सारथी’ ने 16 एमएम सेक्शन को रोल करने के लिए स्टैंड-18 में प्रयुक्त होने वाले रोल में नंबर ऑफ़ ग्रूव्स की संख्या को बढ़ाकर स्टैंड चेंज में समय की बचत को अपने प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया था। इस प्रतियोगिता में चीन, भारत, मलेशिया, इंडोनेशिया, कोरिया, थाइलैंड, मॉरिशस सहित विभिन्न देशों की टीमों ने भाग लिया था।

इस उपलब्धि हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन ने क्वालिटी सर्किल टीम ‘सारथी’ के सभी सदस्यों को विशेष रूप से बधाई दी है। विदित हो कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष क्वालिटी सर्कल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा विभिन्न स्तरों (चैप्टर, नेशनल, इंटरनेशनल) पर आयोजित की जाती है। बिजनेस एक्सीलेंस विभाग (बीई विभाग) के मार्गदर्शन में सेल-बीएसपी की टीम अपनी भागीदारी देकर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है।

SAIL-Bhilai Steel Plant :  संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने सियान सदन के बुजुर्गों को दीपावली की दी शुभकामनायें, किया सम्मान सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा संचालित दुर्ग स्थित सियान सदन के बुजुर्गों को आत्मिक खुशी का अनुभव कराने हेतु, दीपावली के अवसर पर खुशियाँ बांटने संयंत्र ने अभिनव पहल की है। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने सभी बुजुर्गों को गुलाब देकर सम्मान किया, मिठाई बांटी और दीपावली की शुभकामनायें दी। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने इस पहल की सराहना की, उन्हें धन्यवाद दिया और भावविभोर होकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

सियान सदन के बुजुर्गों के अलावा उनका ध्यान रखने वाले, वहां उनकी दैनिक दिनचर्या में मदद करने वाले गार्ड, माली, सफाईकर्मी को भी गुलाब व मिठाई देकर सम्मान किया और दीपावली कि शुभकामनायें दी।

इसके बाद पवन कुमार ने सियान सदन की सुविधाओं, नवनिर्मित कमरे, बगीचा आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि बुजुर्गों को यहाँ किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से बातचीत की। इस अवसर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) जे वाई सपकाले, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, ईडी–पी एंड ए कार्यालय के सहांयक महाप्रबंधक के के साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामडे़, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) के के वर्मा, विकास सहायक श्रीमती रजनी रजक तथा आशुतोष सोनी उपस्थित थे।


इसके पूर्व, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने सेक्टर- 6 स्थित अक्षय पात्र जाकर वहाँ का अवलोकन किया और मध्याह्न भोजन बनने की प्रक्रिया, सुविधाओं तथा अक्षय पात्र संस्था की गतिविधियों का जायजा लिया।