Raipur Railway Division ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते 209 यात्रियों को मजिस्ट्रेट ने पकड़ा, ठोका एक लाख 73 हजार


Special ticket checking campaign in Raipur Railway Division : रायपुर । त्यौहारों की शुरूआत हो चुकी है। मेल-एक्सप्रेस से लेकर लोकल गाड़ियों तक में जमकर भीड़ जा रही है। इसी बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें रेलवे मजिस्ट्रेट ने बिना टिकट के अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा करते 209 यात्रियों को पकड़कर उन पर 1.73 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका। मौके पर ही इन बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूल कर सख्त हिदायत छोड़ा गया।

Special ticket checking campaign in Raipur Railway Division ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते 209 यात्रियों को मजिस्ट्रेट ने पकड़ा, ठोका एक लाख 73 हजार

रेलवे मंडल में वाणिज्य विभाग की टीम समय-समय पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बेटिकट सफर करने वाले यात्रियों की धरपकड़ करती है। साथ ही यात्रियों को टिकट लेकर ही ट्रेन के कोच में सफर करने लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

Special ticket checking campaign in Raipur Railway Division रेलवे मजिस्ट्रेट ने ठोंका जुर्माना

रेलवे मजिस्ट्रेट ग्रिजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में साउथ बिहार एक्सप्रेस और आजाद हिंद्र एक्सप्रेस में चलाए गए चेकिंग अभियान में 209 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। इन यात्रियों से एक लाख 73 हजार 20 रुपये बतौर जुर्माना वसूल कर रेलवे के राजस्व खाते में जमा कराया गया। इस अभियान में सहायक वाणिज्य मंडल प्रबंधक दुलार साय चौहान, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टाटा बाबु राव, मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक ए.जेना सहित 11 टिकट चेकिंग स्टाफ, सात आरपीएफ स्टाफ और सात जीआरपी स्टाफ शामिल थे।

Special ticket checking campaign in Raipur Railway Division टिकट लेकर सफर करने की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुखद और सुरक्षित यात्रा करने के लिए उचित टिकट ले। रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफार्म टिकट अवश्य खरीदें।ट्रेन के साथ पूरे परिसर को साफ-सुथरा रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करे।