CG assembly elections 2023 :  केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में दिखी खाली कुर्सियां


CG assembly elections 2023 :  सीतापुर !  छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान को कुछ ही दिन बचे हैं, इस बीच सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में अपना दमखम लगा रही हैं, बड़े नेता आकर प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। शनिवार को सीतापुर में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के लिए वोट की अपील करने आये राजनाथ सिंह की सभा में खाली कुर्सियां नजर आयी।

मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है इसलिए रक्षा मंत्री को यहाँ रैली करने के लिए भेजा गया।लेकिन उस रैली से ज़्यादा भीड़ तो हमारे बैठक में हो रही है।बाक़ी लोग तो हेलीकॉप्टर देखने पहुँचते ही हैं।अमरजीत भगत ने ये भी कहा की पत्रकार बंधु ख़ुद गए थे तो उन्होंने ख़ुद ख़ाली कुर्सियाँ देखी होगी। ये ख़ाली कुर्सियां बताती हैं कि सीतापुर की जनता इस बार भी इनके झाँसे में नहीं आने वाली है।

CG assembly elections 2023 :  केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में दिखी खाली कुर्सियां

CG assembly elections 2023 :  शनिवार को भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी सभा को संबोधित करने सीतापुर विधानसभा पहुँचे, क्योकि यह सीट भाजपा 1952 से अब तक एक बार भी नही जीत पाई हैं। पर उनकी सभा में देखने को मिल रहा हैं कि कुर्सियां पूरी तरह खाली हैं, एक तरफ इतने दिग्गज नेता और उनको सुनने के लिए लोग इतने कम, इसी बात से भाजपा की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता हैं, कि लोग सभा को सुनने नही केवल हेलीकॉप्टर देखने आए थे।

CG assembly elections 2023 :  राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में ख़ाली कुर्सियों को लेकर अमरजीत भगत ने कसा तंज, कहा- रैली में आम सभा जितनी भी भीड़ नहीं दिखी

भाजपा सत्ता में वापसी के लिए अपने सारे बड़े नेताओं को प्रचार में उतार चुकी हैं, पर छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधानसभा के लोगों को इनके भाषण सुनने में रुचि नही हैं लगता है, वरना केंद्रीय मंत्री की सभा में इस तरह खाली कुर्सियां नही होती।