Griha Lakshmi Yojana भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नही पड़ने वाला गृह लक्ष्मी योजना


Griha Lakshmi Yojana रायपुर !  छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने कहा हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कल आनन फानन में गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा से भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नही पड़ने वाला है।


Griha Lakshmi Yojanaसाव ने गृह लक्ष्मी योजना को आज यहां जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आनन-फानन में की गयी घोषणा बताती है कि भाजपा पर छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों और बेटियों के बढ़ते भरोसे से वे घबरा गए हैं और उन्होंने हार स्वीकार कर ली है।उन्होने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद मुख्यमंत्री बघेल की माता-बहनों के लिए की गई घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस हार मान चुकी है और हार की हताशा में इस प्रकार की घोषणा की गई है।


Griha Lakshmi Yojana उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की माता और बहनों को मुख्यमंत्री बघेल ने पांच साल केवल और केवल ठगने का काम किया है, धोखा देने का काम किया है। कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार चाहे जितनी फर्जी घोषणाएं कर ले, लेकिन छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें तय कर चुकी हैं राज्य से भूपेश बघेल की सरकार से छुटकारा पाने का और कमल खिलाने का। ऐन मतदान से चार-पांच दिन पहले की गई इस गृह लक्ष्मी योजना का निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को कोई लाभ नहीं मिलेगा।