Bastar’s life line बस्तर की लाईफ लाईन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कई महीनों से बीमार


Bastar’s life line फूलो की घाटी कहे जाने वाली केशकाल अब धूल की घाटी के नाम से जानी जाने लगी

Bastar’s life line केशकाल घाट। बस्तर की लाईफ लाईन कही जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर विगत कई महीनों से केशकाल घाट में सड़क की हालत खस्ता हो चुकी थी। धूल के गुब्बारो के चलते फूलो की घाटी कहे जाने वाली केशकाल घाटी धूल की घाटी के नाम से जानी जाने लगी है। प्रशासन के आदेश अनुसार 18 नवम्बर से 30 नवम्बर तक केशकाल घाट में मरम्मत कार्य किया जाना है। जिसमें बड़ी मालवाहक वाहनो के आवजाही पर प्रतिबंधित की गई है। जिसके बावजूद भी केशकाल घाट में पहले दिन मरम्मत कार्य प्रारंभ नही हो पाया है।

Bastar’s life line ASIAN news की टीम मौके पर पहुँची तो पाया कि घाट में कुछ कर्मचारी अधिकारी के द्वारा दिखावे मात्र के लिए सड़क को नापने का कार्य किया गया।वही स्थानीय गैंग कुली गड्डो को पटाते नजर आए ।

Bastar’s life line छग प्रदेश की राजधानी रायपुर से बस्तर के साथ-साथ उड़ीसा, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग में चलने वाले बड़े बड़े मालवाहक वाहनो को हजारों की संख्या में वाहनों का रूट डायवर्ड किया गया।ताकि घाट का मरम्मत कार्य शुरू हो सके, लेकिन प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही के चलते पहले दिन घाट में मरम्मत कार्य शुरू नही हो पाया।

जिसका खामियाजा मालवाहक वाहनो को लंबी दूरी तय कर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही नेशनल हाइवे के कार्यपालन अभियंता आर.के. गुरु और केशकाल एसडीएम शंकर लाल सिन्हा ने कहा पहले दिन मशीन में तकनीकी खराबी के चलते कार्य शुरू नही हो पाया,मशीन दुरुस्त कर काम शुरू किया जाएगा।