Tulsi Vivah 2023 : तुलसी पूजा के लिए सजा बाजार


Tulsi Vivah 2023 : राजनांदगांव !भारत त्योहार और पर्वो का देश है। हर माह एक त्यौहार आता है। तीजा पोला गणेश पितर दुर्गा पूजा दशहरा दिवाली तुलसी पूजा होली जैसे त्योहार साल भर हिंदी तिथि के अनुसार हर माह में मनाए जाते हैं।12 नवंबर को इस वर्ष दिवाली पड़ी थी । कल 23 नवंबर को तुलसी पूजा यानी छोटी दीवाली मनाई जाएगी

Tulsi Vivah 2023 : तुलसी पूजा का एक पौराणिक महत्व है तुलसी विवाह का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु अपनी निद्रा से जागते हैं. इस दिन तुलसी मां का विवाह भगवान शालिग्राम (विष्णु जी के अवतार) के साथ किया जाता है. इस दिन का बहुत महत्व है. इस दिन तुलसी माता के पूजन के बाद तुलसी माता की आरती जरुर की जाती है और उनके मंत्रों का जाप भी किया जाता है . ये दिन बहुत शुभ होता है इस दिन से शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है।

इन त्योहारों के कारण फुटपाथ के बाजारों को कुछ दिन के लिए तेजी आ जाती है । जिसकी कारण फुटपाथ के व्यापारियों को कुछ राहत मिलती है

राजनांदगांव में तुलसी पूजा के 1 दिन पूर्व पूरा बाजार सजा हुआ है

छोटी दिवाली के लिए आज तुलसी पूजा में काम आने वाले सामानों का फुटपाथ बाजार सजा हुआ है । बाजार पूजा के सामान फल गन्ना सब्जी बिक रही हैं ।
गन्ने की व्यापारी ने बताया तुलसी पूजा के 1 दिन पूर्व तक अभी गाने के बिक्री में तेजी नहीं आई है