Bhilai City : स्वयंसिद्धा-ए मिशन विद ए विजन द्वारा आयोजित किया गया विवाहित महिलाओं के लिए व्यक्तित्व विकास कार्य शाला


Bhilai City : भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिला संस्था स्वयं सिद्धा-ए मिशन विद ए विजन द्वारा विवाहित महिलाओं के लिए व्यक्तित्व विकास कार्य शाला आयोजित किया गया है । जिसका उद्घाटन वरिष्ठ रंगकर्मी एवं कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष शक्ति चक्रवर्ती ने किया। इस 10 दिवसीय कार्यशाला में महिलाओं को व्यक्तित्व विकास के गुण, अच्छा वक्ता बनने के गुण, स्टेज पर अभिनय के प्रारंभिक प्रशिक्षण, वॉइस माड्यूलेशन, उच्चारण आदि का प्रशिक्षण डॉ. सोनाली चक्रवर्ती द्वारा दिया जाएगा।


Bhilai City : सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को मिडिल एज क्राइसिस व डिप्रेशन से निकालना है। प्रत्येक दिन दो महिलाओं को अलग समय में काउंसलिंग व लाइफ कोचिंग भी दी जाएगी । जिसमे उनके मन में छुपी भय व उत्कंठाओं से उन्हें मुक्त करवाया जाता है व सामान्य जीवन की तरफ मोड़ा जाता है। महिलाओं के अंदर मनोवैज्ञानिक व हार्मोनल समस्याएं होती है। जिसे वह सभी से साझा नहीं कर पाती है। इस समय लाइफ कोचिंग उनके काम आती है। कार्यशाला में हर दूसरे दिन बाहर से अतिथि भी आएंगे। जो उन्हें संगीत,कला व सकारात्मक जीवन के प्रति मोटिवेशन देंगे। मुख्य अतिथि शक्ति चक्रवर्ती ने कहा कि भिलाई में पहले रंग कर्म के लिए महिलाएं आगे नहीं आती थी लेकिन स्वयंसिद्धा संस्था ने यह सोच पूरी तरह से बदल दी । अब महिलाएं पूरे अनुशासन के साथ थिएटर के गुर सीखती है।


Bhilai City : यह न केवल भिलाई बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए आने वाले स्वर्णिम समय को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि 7 से 10 दिसम्बर तक संगीत कला अकादमी द्वारा महात्मा गांधी कला मंदिर में अंतरराष्ट्रीय डांस ड्रामा म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रख्यात फिल्म डायरेक्टर व भिलाई के गौरव अनुराग बसु पधार रहे हैं। साथ ही देश-विदेश से कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में सरोज, वंदना नाडंबर, रूमा डे, डॉ रजनी नेल्सन आदि मौजूद थे।