landmine bomb बारूदी सुरंग बम निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान घायल


landmine bomb कांकेर ! छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बारूदी सुरंग बम निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आज बताया कि कोयलीबेड़ा ब्लॉक के पानीडोबीर के जंगल में सुरक्षा बलों को सर्चिंग के द्वारा पाइप बम बरामद हुआ।

पाइप बम को निष्क्रिय करने के लिए बम विरोधी दस्ता जब निष्क्रिय कर रहा था तभी एक जवान जानके राम दुग्गा मामूली रूप से घायल हो गया। घायल जवान का उपचार कोयलीबेड़ा अस्पताल में किया जा रहा है।


landmine bomb वहीं, बीजापुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में आज एक जवान की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव ने बताया कि जवान भोपालपटनम से बीजापुर की ओर आ रहा था। पिकअप में सवार जवान को फारेस्ट नाका के पास गंभीर चोट आने से कल भोपालपटनम अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज इलाज के दौरान जवान आशीष कर्रेमरका की मौत हो गयी।