Big news : चुनाव आयोग ने इस राज्य में बदली मतगणना की तारिख, 3 के बजाय अब 4 दिसंबर को मिलेगा परिणाम


नईदिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव के बाद अब सभी को परिणामों का इंतजार है। इस बीच चुनाव आयोग ने बड़ा बदलाव किया है। चुनाव आयोग ने मिजोरम में मतदान की तिथि बदल दी है। यहां रविवार 3 दिसंबर की जगह अब 4 दिसंबर को मतगणना होगी। मिजोरम के राजनीतिक दलों की मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसाई बाहुल क्षेत्र होने के कारण यहां रविवार का दिन प्रार्थना व सभाओं का होता है इसलिए यह मांग की गई। मांग के बाद चुनाव आयोग ने यहां मतगणना की तिथि बदल दी है।

चुनावों की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं। इस पत्र में सभी राजनीतिक दलों और गैर सरकारी संगठनों के अध्यक्षों के हस्ताक्षर भी थे। पत्र में लिखा था कि मिजोरम में रविवार को कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं रखा जाता। पत्र भेजने वाले दलों में सत्तारूढ़ एमएनएफ, भाजपा, कांग्रेस, जोरम पीपुल्स मूवमेंट और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस शामिल थे. राज्य के प्रमुख चर्चों के समूह, मिजोरम कोहरान ह्रुएटुटे कमेटी (एमकेएचसी) ने भी चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर मतगणना की तारीख बदलने का आग्रह किया था।

एक ही चरण में हुआ था मतदान
बता दें 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान 7 नवंबर को एक ही चरण में हुआ था। पहले पांचों राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को तय की गई थी। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख भी बदली थी। वहां, पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना था, लेकिन इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया था।

मिजोरम का एग्जिट पोल
मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे अब 4 दिसंबर आएंगे। लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल के अनुमानों में जोराम पीपुल्स मूवमेंट यानी जेडपीएम सरकार के जनादेश के संकेत हैं। इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में जेडपीएम को 49 फीसदी वोट के साथ 40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा में 28 से 35 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। मिजोरम विधानसभा में बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 21 सदस्यों का है।