जीत के बाद दिखी बृजमोहन अग्रवाल की सादगी, दुधाधारी मठ पहुंचकर लिया महंत रामसुंदर दास का आशीष


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को रिकार्ड मतों के अंतर से हराया। जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने संस्कार व सादगी का परिचय दिया। बृजमोहरन अग्रवाल  महंत रामसुंदर दास जी से मिलने दुधाधारी मठ पहुंचे। यहां उन्होंने राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी को श्रीफल व शाल से भेंट कर चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।

बता दें बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए हैं।  वहीं महंत रामसुंदर दास जी से उनके पुराने संबंध है। वे उन्हें अपना गुरु मानते हैं। महंत रामसुंदर दास एवं ब्रजमोहन अग्रवाल के बीच ऐसे मधुर संबंध तीन दशक से हैं। उनके पहले दूधाधारी मठ के ब्रम्हलीन महंत लक्ष्मी नारायण दास जी के भी बृजमोहन अग्रवाल व उनके पिता रामजीलाल अग्रवाल के साथ ऐसे ही गुरु शिष्य के मधुर संबंध रहे हैं। अग्रवाल परिवार के  मठ व पूज्य महंत जी के प्रति असीम श्रद्धा है, भगवान बालाजी सदैव उनकी रक्षा करें व उनके इस सहृदयता के गुण को सदैव बनाए रखें। प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के बीच ऐसी सौहार्दता आज के राजनैतिक समाज में कम ही देखने को मिलती है। बृजमोहन जी हमेशा कहते हैं की राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं पर कभी किसी से राजनीतिक मनभेद नहीं रखना चाहिए । मनभेद हमेशा व्यक्ति को नीचे ही ले जाता है।

67,719 मतों से दर्ज की जीत
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। बृजमोहन ने इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार महंत को सर्वाधिक 67,719 मतों से हराया है। इस जीत के साथ अग्रवाल लगातार आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए। इस विधानसभा चुनाव में अग्रवाल ने रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर 1,09,263 मत हासिल किए और कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को 67,919 मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी महंत को 41,544 मत मिले।