Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
बरेली। शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गई। घटना भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया। भोजीपुरा थाने से कुछ दूरी पर डंपर से टकराने के बाद एक कार में आग गई। हादसे के बाद कार का दरवाजा भी नहीं खुला और कार सवार 8 लोग जिंदा जलकर मर गए। देर रात आग बुझाने के बाद जब शवों को निकाला गया तो सभी जलकर राख हो चुके थे।
मिली जानकारी के अनुसार बरेली के भोजीपुरा में नैनीताल हाईवे पर डंपर से टकराने के बाद कार में आग लगी तो उसका सेंट्रल लॉक भी फंस गया। डंपर में फंसी कार धू-धू कर जलती रही। किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। कार के अंदर लोग जिंदगी के लिए छटपटाते रहे। लपटें शांत हुईं तो आठ जिंदगियां राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थीं। कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह करीब पांच फुट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर में जा घुसी। डंपर भी लगभग इतनी ही तेज रफ्तार में था। वह कार को खींचकर 25 मीटर आगे तक ले गया। इस दौरान कार में आग लगी और वह डंपर में फंसकर रह गई।
प्राथमिक जांच में पता लगा है कि घटना के दौरान कार में लगा सेंट्रल लॉक नहीं खुला। इससे कार सवार अंदर ही फंसकर रह गए। अधिकतर लोग गर्म कपड़े पहने हुए थे। इस वजह से लपटों ने उनको बुरी तरह चपेट में ले लिया और उनकी चीखें भी अंदर ही घुटकर रह गईं। करीब 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। कार से शवों को निकालना मुश्किल हो गया था। रात एक बजे उनके शवों को निकाला जा सका। अधिकतर शव राख में तब्दील हो चुके थे। उनमें से कुछ को टुकड़ों में निकालना पड़ा। इस दौरान सड़क में जाम भी लग गया। मृतकों में इरफान पुत्र भूरे निवासी मितापुर, मोहम्मद आरिफ पुत्र मन्नी, शादाब पुत्र अब्दुल माजिद, आसिफ पुत्र शमीम, आलिम पुत्र जाहिद अली, अय्यूब पुत्र यूनिस, मुन्ने पुत्र इस्माइल ओर आसिफ पुत्र यूसुफ शामिल हैं।