छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के लिए तैयार हुआ आवास, राजकीय अतिथि गृह में रहेंगे सीएम


रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद अब सीएम कौन होगा इसका इंतजार है। रविवार को सीएम के नाम पर रायशुमारी के लिए विधायक दल की बैठक हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के नए सीएम के लिए रहने का इंतजाम कर दिया गया है। जब सीएम हाउस तैयार नहीं हो जाता तब तक प्रदेश के नए मुख्यमंत्री राजकीय अतिथि गृह पहुना में रहेंगे। शंकर नगर रोड स्थित पहुना को नए मुख्यमंत्री का आस्थाई निवास बनाया गया है। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले पहुना को तैयार कर लिया गया है।

बता दें छत्तीसगढ़ का सीएम हाउस अभी खाली नहीं हुआ है। कार्यकारी सीएम भूपेश बघेल अभी बंगले को खाली कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम हाउस को पूरी तरह खाली होने में अभी सप्ताह भर का समय लग सकता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने सीएम की घोषणा कभी भी कर सकती है। इसलिए छतीसगढ़ के नए सीएम के लिए आस्थाई निवास तैयार किया गया है। राजकीय अतिथि गृह पहुना को सीएम के आस्थाई निवास के रूप में तैयार कर लिया गया है। छत्तीगसढ़ का नया सीएम बनने के साथ वे यहां निवास करेंगे। 2018 में भी जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने थे तो वे भी करीब एक माह तक पहुना में ही रुके थे।