Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। दुर्ग पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 11 वाहन जब्त किए हैं जिनकी कीमत 8 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इनके खिलाफ दुर्ग, नेवई, छावनी व भिलाई नगर थानों में शिकायतें दर्ज की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में कैंप 2 निवासी शेख फैजल, आजाद नगर छावनी निवासी अफजल खान व जोन-3 खुर्सीपार निवासी करण चौधरी शामिल हैं।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए क्राइम की टीमों को लगाया गया था। इस दौरान जेल से रिहा हुए आदतन अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही थी। इस बीच पुलिस को विशेष सूत्रों से पता चला कि छावनी निवासी शेख फैजल अपने साथी अफजल खान के साथ एक एक्टिवा वाहन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने शेख फैजल एवं अफजल खान को घेराबंदी कर पकड़ा, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सारी सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि अफजल खान के साथ मिलकर दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बेमेतरा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी के वाहनों को अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखा गया है। आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से 06 नग मोटर सायकल, 02 नग एक्टिवा वाहन, 01 नग टीव्हीएस एक्सल एवं 01 नग डिलवरी पिकअप वाहन बरामद कर जब्त किया गया।
खुर्सीपार से पकड़ाया एक और वाहन चोर
खुर्सीपार पुलिस ने भी एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जोन 3 खुर्सीपार निवासी करण चौधरी अपने पास चोरी की 01 होण्डा साइन मोटर सायकल रखा है जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और पूछताछ में उसने बताया कि उक्त वाहन को उसने प्रिया लॉज पावर हाउस के पास से चोरी किया है। आरोपी के कब्जे से 1 होण्डा साइन मोटर सायकल जब्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से एएसआई शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सगीर खान, सत्येन्द्र मढ़रिया, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविंद मिश्रा, नितिन सिंह, रिन्कू सोनी, गुनित निर्मलकर, राकेश चौधरी, राकेश अन्ना, डी प्रकाश, भावेश पटेल, विक्रांत कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।
मोबाइल बेचते पकड़ाया आरोपी
पुलगांव पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ा है। 18 सितंबर को डालेश्वर साहू ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस की टीम को लगाया था। इस बीच पुलिस को पता चला कि दीपक भारती उर्फ विक्की मोबाइल बेचने के लिए पोटिया चौक, दुर्ग में ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने 2 माह पहले क्रांती चौक पोटिया कला के एक मकान से 02 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया। 1 मोबाइल फोन रूपेश कुमार कोसरे को बेचने की जानकारी दी है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है।
142 पुडिया ब्राउन शुगर के पकड़ाया युवक
दुर्ग पुलिस ने नशे का सौदा करने वाले बदमाश को धर दबोचा है। पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन रोड सीटी क्लब के सामने एक व्यक्ति भारी मात्रा मादक पदार्थ रखा है और उसे बेच रहा है। सूचना के बाद एसीसीयू एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त टीम द्वारा स्टेशन रोड सीटी क्लब के पास यशवंत वेगड नाम के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब से 142 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 22, 27 (ए) व 8 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।