Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। साल के आखिरी माह में थानों के लंबित प्रकरणों के निराकरण की चुनौती होती है। कई अपराधिक मामलों में समय पर कोर्ट में चालान प्रस्तुत नहीं होने से समस्या हो जाती है। इसे देखते हुए दुर्ग के पुलिस कप्ताह राम गोपाल गर्ग द्वारा सभी थाना व चौकरी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। एसपी गर्ग ने लंबित प्रकरणों में जल्द से जल्द से चालान पेश करने का हिदायत दी। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के सभी थानों व चौकियों से इस माह अब तक 585 लंबित प्रकरणों में चालान प्रस्तुत किया गया।
दरअसल इसकी जानकारी मंगलवार को दुर्ग पुलिस द्वारा ऑफिशियली दिया गया। दुर्ग पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि जिले के एसपी राम गोपाल गर्ग ने लंबित अपराधिक प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ सभी थानों व चौकी प्रभारी मौजूद रहे। एसपी गर्ग ने इस बैठक में लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण एवं लंबित चालान जल्द से जल्द न्यायालय में पेश किये सख्त हिदायत दी। एसपी के निर्देश के बाद एएसपी अभिषेक झा व एएसपी ग्रामीण अनंत साहू, व्दारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों से एसपी के निर्देशानुसार कार्य करने कहा।
एसपी के निर्देश के बाद सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा इस माह का डाटा प्रस्तुत किया गया। दी गई जानकारी के अनुसार माह दिसम्बर में अब तक लगभग 585 प्रकरणों का चालान न्यायालय में पेश किया जा चुका है। इसी प्रकार लगभग 79 प्रकरणों की विवेचना उपरांत चालान योग्य साक्ष्य प्राप्त न होने एवं घटना के साक्ष्य न पाये जाने पर केस खात्मा किया गया और ऐसे प्रकरणों को न्यायालय से स्वीकृत कराया जा रहा है। यही नहीं लगभग 501 प्रकरणों की विवेचना पूरा कर चालान तैयार किया गया है, जिसे जल्द से जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही अधिक से अधिक लंबित अपराधों के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।