Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। रेल सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 2 रेलकर्मी को अतिविशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इसमें वरिष्ठ अनुभाग अभियंता अमिताभ चौधरी तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवान प्रमोद कुमार शामिल हैं। आरपीएफ का आरक्षक प्रमोद कुमार ने दो बार रेलवे प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से फिसले यात्रियों की जान बचाई थी। इन दोनों रेल कर्मवीरों को दिनांक 15 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित समारोह में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा बेस्ट ट्रांसपोर्टेशन के बेहतर प्रबंधन हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को ट्राफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड के लिए नामित किया गया है। इसके साथ ही रॉलिंग स्टॉक के बेहतर प्रबंधन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अन्य सभी रेलवे जोन को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट ‘रॉलिंग स्टॉक शील्ड को अपने नाम किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार तथा संबन्धित प्रमुख विभागाध्यक्ष इस समारोह में इस शील्ड को ग्रहण करेंगे।
चलती ट्रेन से फिसलते यात्रियों को बचाया था आरक्षक प्रमोद ने
रेल सुरक्षा बल के आरक्षक प्रमोद कुमार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया स्टेशन में पदस्थ हैं । 25 जुलाई 2022 को गोंदिया स्टेशन पर गाडी संख्या 22815 एर्नाकुलम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान फिसलकर गिर चुके यात्री उमेश बिसेन तथा उसकी पत्नी प्रीति बिसेन की जान बचाई। उमेश बिसेन एर्नाकुलम एक्सप्रेस में चढ़ने के प्रयास में कोच की सीढ़ी पर लटक रहा था तथा उसकी पत्नी प्रिती बिसेन अपने पति उमेश बिसेन के कमर को पकड कर गाडी के साथ घसीटते हुये जा रही थी। प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात आरक्षक प्रमोद कुमार ने बिना समय गवाये तुरंत महिला यात्री को अपनी ओर खींचते हुये प्लेटफार्म तथा गाडी के बीच से खिंचकर सुरक्षित बाहर निकाला जिससे उक्त महिला की जान बच गयी।
इसी तरह दिनांक 16 अगस्त 2022 को गोंदिया स्टेशन पर महिला यात्री अपूर्वा मंडलीकर समता एक्सप्रेस में चढ़ी। जब ट्रेन चलने लगी तो उसे पता चला कि चह गलत ट्रेन में चढ़ गई तो उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिससे वह गिर गई और गाडी एवं प्लेटटफार्म के गैप मे जा रही थी। इस दौरान ड्यूटी में तैनात आरक्षक प्रमोद कुमार साहस दिखाते हुए उक्त महिला यात्री अपूर्वा मंडलीकर को अपनी और खींचते हुए उसकी जान बचाई। प्रमोद कुमार के इन्हीं कार्यों के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पीपी यार्ड भिलाई में पदस्थ वरिष्ठ अनुभाग अभियंता अमिताभ चौधरी ने अपने कर्तव्य का भलीभाँति निर्वहन करते हुए लगभग 2500 वैगन में तय सीमा से पहले ट्विन पाइप जैसे जटिल कार्य को पूरा किया जो कि संरक्षित रेल परिचालन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को रॉलिंग स्टॉक के बेहतर प्रबंधन के लिए बेस्ट रॉलिंग स्टॉक शील्ड के लिए चयन किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रिकार्ड 8572 वैगनो के रखरखाव के साथ ही एलएचबी व अन्य यात्री कोचों के रखरखाव में भी पिछले वर्षों की तुलना में उत्कृष्टता हासिल की गई। इसी तरह ट्राफिक ट्रांसपोर्टेशन में भी बेहतर प्रबंधन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को ट्राफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड प्रदान किया जाएगा।