Bhilai : बारात में साथ बज रहा था डीजे, बीच सड़क पर लगा जुर्माना… विधायक रिकेश के निर्देश पर निगम का एक्शन


भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में नव निर्वाचित विधायक रिकेश सेन का ऑन रोड़ एक्शन जारी है। विधाक रिकेश के निर्देश पर निगम का अमला भी मुस्तैद है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बारात के साथ बज रहे गुरूकृपा डीजे की साउंड मात्रा जांची गई। तय मानक से अधिक पाए जाने पर डीजे संचालक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया। बारात का मजा फीका न हो इसके लिए डीजे को जब्त किए बिना तय मानक पर ही चलाने की हिदायत देकर छोड़ा गया। इसके अलावा क्षेत्र में संचालित दो होटलों पर भी कार्रवाई की गई।

वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर मानक क्षमता से अधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों सहित खुले में मांस विक्रय और नियम विरुद्ध ओयो होटल संचालकों पर शुक्रवार को भी भिलाई निगम टीम ने कार्रवाई की है। निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने शुक्रवार सुबह राधिका नगर सड़क के किनारे विश्वकर्मा मार्केट में दो स्थानो पर अवैध रूप से टीन शेड लगा कर किये गये कब्जे को बुलडोज़र से ध्वस्त किया।

ओयो रजिस्टर्ड दो होटल सील
निगम की टीम फरीद नगर के पार्क साईट नामक ओयो पंजीकृत होटल पहुंची और निगम के अधिकारियों ने होटल संचालन से आवश्यक दस्तावेज की जांच की, पूरी कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी उपस्थित नहीं हुए, जांच में भवन अनुज्ञा, भवन पूर्णताः मौके पर नहीं पाया गया तो निगम के भवन अनुज्ञा विभाग द्वारा नोटिस जारी कर होटल का संचालन बंद करवाया गया। इसके बाद सिरसा रोड कोहका मे होटल फ्रेंड्स पार्क पर कार्रवाई की गई। इस होटल के पास भवन पूर्णता सर्टिफिकेट नहीं था। भवन पूर्णता सर्टिफिकेट मिलने तक बंद रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस होटल से ओयो का बोर्ड भी हटवाया गया।

अटल जयंती पर तुलसी चौरा सजाने की अपील
विधायक रिकेश सेन ने आज एक और पहल की है, उन्होंने सभी घरों के आंगन में तुलसी चौरे को सजाने संवारने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है इसलिए स्कूलों में भी फैंसी ट्री की बजाय सभी बच्चे तुलसी के पौधे का रोपण कर उसे सजाएंगे। इसके लिए विधायक रिकेश ने डीईओ दुर्ग से फोन पर चर्चा कर इस संबंध में निर्देशित किया है। बीती रात को सूर्या मॉल जुनवानी में लगे फैंसी ट्री को उन्होंने हटवाया और फैंसी ट्री की जगह तुलसी के पौधे लगाकर उसे संवारने कहा है।

भावी और मौजूदा पीढ़ी को धर्म-संस्कृति का ज्ञान हो
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हमारी भावी और मौजूदा पीढ़ी को धर्म-संस्कृति, परंपरा के बारे में पता होना चाहिए। सनातन के बारे में अधिकांश बच्चों को नहीं पता है। इसकी शुरुआत हमें अटल जयंती से पूर्व तुलसी पूजा और आंगन में तुलसी चौरे को संवारकर करनी होगी। इसलिए 25 दिसंबर को अटलजी की जयंती पर शहर के मुख्य स्थलों पर, स्कूलों आदि में फैंसी ट्री की बजाय तुलसी पौधा लगाकर उसे संवारने की अपील वो लोगों और शैक्षणिक संस्थाओं से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तुलसी का पौधा स्वास्थ्यवर्धक होता है और हमारी सनातन संस्कार में तुलसी पूजन का बड़ा महत्व भी है। इसलिए हर घर तुलसी और शहर के उद्यान, शैक्षणिक संस्थानों‌ में तुलसी को सजाने सहेजने और संवारने की पहल उनके द्वारा की जा रही है।