स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सीएम साय का सख्त निर्देश, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कसे कमर… जानिए बैठक की खास बातें


रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कुष्ठ के विरुद्ध युद्धसतर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने  प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने कहा। सीएम साय ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना ही हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संवेदनशील पहल करते हुए प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने के निर्देश अफसरों को दिया। स्वास्थ्य विभाग मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए। यही नहीं स्वास्थ्य अमला समय सीमा में यह कार्य करें।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि जगदलपुर व  बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूर्ण किया जाए। मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनका उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 108 एम्बुलेंस सेवा की सुविधा को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में 108 एंबुलेंस आधे घंटे के भीतर पहुंच जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने जेनरिक दवाओं को लेकर भी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को केवल जेनरिक दवाइयां ही लिखी जाएं।