रेलवे ने रद्द कर दी दर्जनों ट्रेनें, छत्तीसगढ़ को हैदराबाद, यशवंतपुर व कोचेवली को जोड़ने वाली यह ट्रेनें हुई कैंसिल


भिलाई। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के रद्द होने से लगातार यात्रियों की परेशानियां बढ़ रही है। अधोसंरचना विकास के नाम पर रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। महीनों पहले से रजर्वेशन करा चुके यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। रेलवे ने दक्षिण की ओर जाने वाली 13 ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें कोरबा से कोचुवेली, तिरुनेलवेली-बिलासपुर, यशवंतपुर-कोरबा, हैदराबाद-रक्सौल, पटना-सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार के मुताबिक दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के बीच तीसरी लाइन जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग से पहले के कार्य को करने के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की जाएगी। जिसके कारण इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया और वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।

यह हैं रद्द होने वाली गाड़ियां

  • कोरबा से शुरू होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647) 3 जनवरी को रद रहेगी।
  • कोचुवेली से शुरू होने वाली कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648) दिनांक 1 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर से शुरू होने वाली बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619) दो जनवरी व 9 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • तिरुनेलवेली से शुरू होने वाली तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620) 31 दिसंबर 7 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • यशवंतपुर से शुरू होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251) 9 जनवरी और 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • कोरबा से शुरू होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) 11 जनवरी व 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • हैदराबाद से शुरू होने वाली हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) 30 दिसंबर, 6 जनवरी और 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • रक्सौल से शुरू होने वाली रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) 2 जनवरी, 9 जनवरी व 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • पटना से शुरू होने वाली पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253) एक जनवरी, 3 जनवरी और 8 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • हैदराबाद से शुरू होने वाली हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255) 3 जनवरी व 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • सिकंदराबाद से शुरू होने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) 5 जनवरी व 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • टाटानगर से 22 दिसंबर को रवाना होने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस(इतवारी) एक्सप्रेस को रद्द की गई है। इसके फलस्वरूप पेयरिंग रैक के अभाव में नेताजी सुभाषचंद्र बोस(इतवारी) से 24 दिसंबर को रवाना होने वाली 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
  • टाटानगर से 22 दिसंबर को रवाना होने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को रद्द की गई है। इसके फलस्वरूप पेयरिंग रैक के अभाव में बिलासपुर से 23 दिसंबर को रवाना होने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

  • 31 दिसंबर और 7 जनवरी को बिलासपुर से शुरू होने वाली बिलासपुर मद्रास एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12851) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखौली-विजीनगरम-दुववाड़ा-विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी।
  • एक जनवरी और आठ जनवरी को मद्रास से शुरू होने वाली मद्रास बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12852) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुववाड़ा- विजीनगरम-लखौली-रायपुर-बिलासपुर मार्ग से चलेगी।