सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता : दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर मुठभेड़, ढेर हुए तीन नक्सली


सुकमा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। रविवार शाम को दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। सर्चिंग के दौरान जवानों ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य पुलिस की दोनों इकाइयों, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने दंतेवाड़ा-सुकमा अंतर-जिला सीमा पर तुमकपाल पुलिस शिविर से डब्बाकुन्ना की ओर अभियान शुरू किया था। इस दौरान तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीच जंगली पहाड़ी पर गोलीबारी शुरू हो गई। जवानो ने मोर्चा संभाला और इसके बाद नक्सली वहां से भाग गए। गोलीबारी रुकने के बाद सर्चिंग के दौरान मौके से वर्दी पहने तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। साथ ही मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किये गये हैं। फिलहाल मृत तीनों नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस व सुरक्षाबलों की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।