ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, सवा साल बाद मां-बेटी हुए गिरफ्तार… जानिए क्या है मामला


भिलाई। दुर्ग जिले के उतई पुलिस ने एक युवक को आत्महत्या के लिए विवश करने वाली मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। लगभग सवा साल पुराने मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोपिया बेटी व उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपिया ने युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाया और पुलिस केस की धमकी देकर रुपए की डिमांड करती थी।

उतई थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि जोरातराई निवासी राजू साहू (24 वर्ष) ने 15 अक्टूबर 2022 को अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमे दीप्ति और उसकी मां के कारण आत्महत्या करने विवश होने की बात लिखी हुई थी। इसके बाद सॉरी मम्मी लिखा था।

जांच में पत्र की लिखावट मृतक की हैंडराइटिंग निकली। पुलिस ने जांच रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन और गांव के अन्य लोगों के पूछताछ किया गया पूछताछ में सामने आया कि मृतक राजू का गांव में रहने वाली लड़की दीप्ति देवांगन से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी दीप्ति की मां कमलेश्वरी देवांगन को भी थी। जिसके बाद दोनों ने मिलकर राजू को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लगातार रुपये की मांग कर रहे थे जिसके कारण राजू परेशान था।

जानकारी के मुताबिक आरोपी दीप्ति देवांगन अपने प्रेमजाल में फंसाकर झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी देकर युवकों से रुपये की मांग करती थी इस घटना को अंजाम देने में उसकी मां कमलेश्वरी देवांगन भी साथ देती थी। दीप्ति देवांगन ने वर्ष 2017 में गांव के ही एक अन्य युवक को प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण और दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवाया था ।