साइकिल व पैदल चल रहे लोगों का मोबाइल छीनकर भाग जाते थे नाबालिग, पुलिस ने किया तीन मामलों का खुलासा


भिलाई। दुर्ग जिले के जामुल पुलिस ने दो नाबालिग मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। नाबलिग राह चलते लोगों से मोबाइल लूटकर भाग जाते थे। पुलिस ने ऐसे तीन मामलों का खुलासा करते हुए लूटी गई 03 नग विभिन्न कंपनीयों के मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त किया है। जामुल पुलिस व एसीसीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

जामुल पुलिस ने बताया कि 7 जनवरी 2024 को जोन-2 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार निवासी दीपक देवांगन ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि 5 जनवरी 2024 के अपनी साइकिल से वापस घर जा रहा था। उसी समय शिव मंदिर नंदिनी रोड के पास मोटर साइकिल से 2 लड़के पहुंचे हाथ में रखे मोबाईल फोन को लूट कर भाग गये। शिकायत पर जामुल पुलिस ने धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

उक्त लूट की घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुएं विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के आवागमन के मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। जिसमें 2 लड़को के फूटेज मिले। इसके आधार पर पतासाजी करने पर एक लड़का हाउसिंग बोर्ड जामुल व दूसरा केम्प-1 छावनी का निवासी होना पता चला। इसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कों से विधिवत पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने तीन चार दिनों के अन्दर शिव मंदिर नंदिनी रोड, उम्दा चौक भिलाई -03, एवं एमजे कॉलेज स्मृति नगर के पास सायकल सवार लोगों से मोबाईल फोन लूट करना स्वीकार किया।

नाबालिग आरोपियों की निशानदेही पर तीन मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG-04-DV-5237 बरामद कर जब्त किया गया है। उक्त कार्रवाई में एसीसीयू से सहायक उप निरीक्षक शमित मिश्रा, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, राकेश अन्ना, अजय गहलोत, राकेश चौधरी, भावेश पटेल, गुनीत कुमार व थाना जामुल से एएसआई कुलेश्वर चंद्राकर की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।