CG Crime : ट्रक के हेल्पर ने भाड़े की रकम चुराई, गोवा जाकर मौज करने का था प्लान… जाने से पहले पकड़ाया


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ट्रक के हेल्पर ने गोवा में मौज करने का प्लान बनाया और भाड़े की रकम डेढ़ लाख रुपए चुराकर फरार हो गया। ट्रक ड्राइवर को जब पता चला कि भाड़े की रकम हेल्पर चुरा कर फरार हो गया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में वह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने हेल्पर को गोवा पहुंचने से पहले की गिरफ्तार कर लिया। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमक्यू 4180 के चालक चरईडांड़ निवासी भास्कर श्रीराव ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। भास्कर ने बताया कि उसने अपने ट्रक में  बलभद्र दास को हेल्पर का काम करने के लिए रखा। उसने बताया कि मंगलवार को रांची से चाल भाड़ा का पैसा डेढ़ लाख रुपए लिए और ट्रक में आलू लोडकर उसे कुनकुरी लेकर पहुंचा। आलू गोदाम में वाहन को खड़ी कर आलू की बोरियो को अनलोड करा रहा था। इस दौरान वह कुछ देर के लिये अपने घर गया एवं वापस आकर देखा तो हेल्पर नहीं बलभद्र नहीं दिखा और ट्रक के केबिन में रखा भाड़ा का पैसा थैला सहित गायब मिला।

गोवा में मौज करने निकला हेल्पर, रास्ते में पकड़ाया
भाड़े के ड़ेढ लाख रुपए गायब मिलने पर भास्कर के होश उड़ गए। इसके बाद वह कुनकुरी थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बलभद्र रायगढ़ की ओर भाग रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर रास्ते से ही से पकड़ा लिया। आरोपी बलभद्र के पास से पुलिस ने एक लाख 30 हजार रुपए तथा चोरी की रकम से खरीदी गई मोबाइल जब्त किया। पूछताछ में आरोपी बलभद्र ने बताया कि उसका गोवा में मौज करने का प्लान था इस लिए ट्रक से भाड़े की रकम चुराकर गोवा जाने रायगढ़ रेलवे स्टेशन जा रहा था। इस पूरी कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक गोविन्द यादव, जितेन्द्र गुप्ता, पूनमलाल, सैनिक अजय श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।