बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, आवास को कराया मुक्त… पांच साल से था बेजा कब्जा


भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग द्वारा सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई। संपदा न्यायालय के आदेश पर सेक्टर चार स्थित मकान नंबर 15B सड़क 15 को खाली कराकर सील कर दिया गया। यही नहीं विभाग द्वारा कब्जेदार का सामान जब्त करने के साथ ही पांच लाख 82 हजार रुपये की पेनल्टी भी लगाई गई है। उक्त मकान पर बीएसपी कर्मचारी आरडी कोरी उर्फ रमाधार कोरी द्वारा बीते पांच वर्षों से अवैध रूप से कब्जा किया गया था।

अवैध कब्जे को लेकर संपदा न्यायालय द्वारा कब्जा खाली कराने आदेश जारी हुआ था। संपदा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा आवास को कब्जामुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह का कोई विवाद न हो, इसे देखते हुए भट्ठी थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा था। खुद भट्ठी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद रहे। कार्रवाई से पहले ही बीएसपी कर्मी आरडी कोरी के घर में ताला लगाकर कहीं चला गया था। इसके बाद बीएसपी की टीम ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढाल सिंह बिसेन की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा। घर के अंदर रखा सारा सामान बाहर निकाला। उसकी सूची बनाई और उसके बाद जब्ती बनाकार मकान को सील किया। अवैध कब्जेधारी आरडी कोरी के खिलाफ संपदा न्यायालय द्वारा लगभग 5 लाख 82 हजार 695 रुपए डैमेज चार्जे पैनल रेंट भी लगाया गया है जिसे संपदा न्यायालय द्वारा वसूल किया जाएगी।